Swarozgar
सरकारी स्वरोजगार योजनायें

ग्रामीण तथा शहरी हाट योजनायें Rural Haat Scheme and Urban Haat Scheme Rajasthan

Rural Haat Scheme in Hindi: राजस्थान सरकार द्वारा स्वयं रोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही हैं। इनमें अलग-अलग विभागों की अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं। इस पोस्ट में आपको इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिनमें से एक है – Rural Haat Scheme यानी ग्रामीण हाट योजना तथा Urban Haat Scheme यानी शहरी हाट योजना  । इस योजना का उद्देश्य नये उद्यमियों विशेषकर कमजोर वर्ग के हस्तशिल्पियों (Handicrafts) व दस्तकारों (Artisans) को Marketing की सुविधा उपलब्ध कराना है। यह योजना 2004-05 में प्रारम्भ हुई थी। नीचे आपको आवेदन की प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है।

32 Ways to Earn Money Online without Investment >>

पात्रता (Eligibility) –

इस योजना के लिए बीपीएल, स्वयं सहायता समूह, लघु उद्योग एवं आर्टिजन पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें (How to apply) –

सादा कागज पर पात्रता प्रमाण-पत्र की प्रति के साथ सम्बंधित केंद्र के प्रभारी को आवेदन दें।

आवेदन कहाँ करें (Where to apply) –

सम्बंधित हाट/संबंधित महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र कोटा, भीलवाड़ा, राजसमन्द,झुंझुनू, उदयपुर,चित्तौडगढ़, बीकानेर, भरतपुर, दौसा व जैसलमेर में।

Top 24 Manufacturing Business Ideas in India >>

आवेदन के साथ औपचारिकतायें –

वर्ग/पात्रता शर्त  संबंधी प्रमाण-पत्र

सम्पर्क सूत्र –

सम्बन्धी कार्यकारी अधिकारी, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र

निर्धारित सुविधा या सहायता नहीं मिलने पर  –

यदि आवेदन करने के बाद आपको निर्धारित सुविधा या सहायता नहीं मिलती है तो आप सम्बंधित जिला उद्योग केन्द्र , जिला कलक्टर एवं आयुक्त उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप अपने आवेदन पत्र में शिकायत का उल्लेख करें। आपकी शिकायत का समाधान 15 दिनों के भीतर हो जायेगा। यदि ऊपर बताये गए अधिकारी से भी शिकायत का समाधान नहीं होता है तो आयुक्त उद्योग विभाग राजस्थान, जयपुर से सम्पर्क करें और आवेदन पत्र में शिकायत का उल्लेख करें। आपकी शिकायत का समाधान होने की समय-सीमा 1 माह है।

योजना अन्तर्गत देय आर्थिक सहायता क्या बैंक में जमा होगी अथवा ड्राफ्ट/चैक के द्वारा दी जावेगी-

वर्तमान में योजना अन्तर्गत आर्थिक सहायता का प्रावधान नहीं है यदि कोई आर्थिक सहायता दी जातीहै तो डिमाण्ड ड्राफ्ट/चैक के द्वारा दी जावेगी।

Top 25 Business Ideas in India >>

अधिक जानकारी व आवेदन के लिए ऊपर बताये गए केंद्र में संपर्क करें।

One thought on “ग्रामीण तथा शहरी हाट योजनायें Rural Haat Scheme and Urban Haat Scheme Rajasthan

  • very interesting, good job and thanks for sharing such a great article. your article is so convincing that i never stop myself to say something about it. you are doing great job. keep it up. to know detail information about the latest newsinfytq infosys certification exam 2021

    Reply

Leave a Reply