Swarozgar
हिन्दी

अपने ब्लॉग पर Free में अनलिमिटेड ट्रैफिक कैसे लायें ? – जानिए

Blog पर traffic कैसे लायें ये सवाल हर ब्लॉगर के दिमाग में चलता ही है चाहे वो काफी टाइम से ब्लॉग्गिंग कर रहा हो या फिर अभी शुरू ही किया हो | 

क्योंकि अगर आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं आ रहा है तो चाहे आपने कितना भी बढ़िया कंटेंट या फिर कितने भी ज्यादा पोस्ट क्यों न लिखे हो उसका कोई वैल्यू नहीं रह जाता | 

जैसे की अगर आपकी कोई दुकान है जिसे आपने काफी अच्छे से सामान से भर रखा है, सब बढ़िया कर रखा है लेकिन अगर कस्टमर नहीं आएंगे तो आपके दुकान की कोई  वैल्यू नहीं रहती है |

इसलिए ब्लॉग के लिए ट्रैफिक बहुत जरुरी है तभी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो पॉपुलर हो सकते हो |  इसी को देखते आज मैंने ये पोस्ट लिखा है इस पोस्ट में  आपको मै 5 ऐसे best तरीके बताऊंगा जिससे आप Free में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेके आ सकते हो वो भी अनलिमिटेड तो चलिए शुरू करते हैं –

Blog पर traffic कैसे लाएं- 5  Best तरीकों से जानिए 

1 – ब्लॉग टॉपिक  

अगर आप ब्लॉग पर ट्रैफिक चाहते हैं तो सबसे पहले ऐसे टॉपिक को  आपको चुनना पड़ेगा जिसके बारे में लोग Google या other ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ज्यादा सर्च करते हैं और उस पर उतना ज्यादा कंटेंट भी इंटेरेंट पर न हो | 

हालाँकि ब्लॉग का टॉपिक तो आपको अपने पसंद के हिसाब से चुनना चाहिए जिस पर अच्छे से आप लिख सकते हो लेकिन फिर भी ये जरूर आपको research करनी चाहिए की कितने लोग आखिर आपके टॉपिक के बारे में जानने के इच्छुक हैं इसके लिए आप google के auto suggestion, quora इसके अलावा काफी सारे keyword रिसर्च टूल की मदद भी ले सकते हो |  क्योंकि बहुत सिंपल सी बात है की ब्लॉग लिखते आप इसलिए हो की लोग उसे पढ़ें और जानकारी लें लेकिन क्या जिस टॉपिक के ऊपर आप लिखने का सोच रहे हैं उसकी ऑडियंस ऑनलाइन पर है ये भी आपको रिसर्च जरूर करनी चाहिए उनके query answer देने  लिए कितने ब्लॉग  अभी एक्टिव हैं जो आपके competitor होंगे क्या आप उन्हें beat कर  सकते हो  क्या आप उनसे बेहतर कंटेंट बढ़िया तरीके से user को दे  सकते हो ये सब आपको रिसर्च करनी पड़ती है ब्लॉग सेटअप करने से पहले |

2 – ब्लॉग का डिज़ाइन

एक बढ़िया डिमांडिंग ब्लॉग टॉपिक चुनने  के बाद आपको पूरा फोकस करना है ब्लॉग के डिज़ाइन पर क्योंकि जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आयेगा और आपका लिखा हुआ कंटेंट उसे सही से show नहीं होगा, ब्लॉग अट्रैक्टिव नहीं लगेगा तो वो वहां पर टिकेगा नहीं तो आपको ब्लॉग को सिंपल बढ़िया सा बिलकुल प्रोफेशनल लेवल पर डिज़ाइन करना है | जिसके लिए मै आपको कहूंगा की wordpress प्लेटफार्म का आप चुनाव करें  इन्वेस्टमेंट करके डोमेन, होस्टिंग भी लें क्योंकि wordpress पर आपको जहाँ बढ़िया फ्री थीम्स मिलते तो वहीँ कई प्लगइन जो आपके ब्लॉग को बिलकुल प्रोफेशनल लुक देते हैं |

3 – क्वालिटी कंटेंट और SEO    

अगर आपने ब्लॉग को सही तरीके से डिज़ाइन कर लिया है तब आपको ध्यान देना पोस्ट पर यानि content पर |

जहाँ एक तरफ आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड डिटेल पोस्ट को बड़े ही आसान तरीके से लिखना है ताकि कोई भी उस कंटेंट को  समझ सके |

तो वहीँ दूसरी तरफ आपको उसी कंटेंट को SEO friendly  भी बनाना है ताकि आपका पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट में आये क्योंकि आप सभी जानते ही होंगे की गूगल पर करोड़ों लोग कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं जिसमे से ऐसे भी लाखो लोग होंगे जो आपके टॉपिक से रिलेटेड चीज़ों के बारे में सर्च करते होंगे |

तो अगर आपने सही से कीवर्ड रिसर्च करके उसके ऊपर एक डिटेल SEO friendly  पोस्ट  लिखा होगा तो आपके पोस्ट का लिंक गूगल सर्च पर उन लोगों को  show होगा जिस पर वो क्लिक करेंगे और आपके पास पहुंच पाएंगे |

SEO में सबसे पहला और  इम्पोर्टेन्ट काम आपको करना होता है  कीवर्ड रिसर्च  क्योंकि इससे ही आपको पता चलता है की अगर आपका पोस्ट गूगल टॉप रिजल्ट में शो होगा तो आपको कितना  ट्रैफिक मिल सकता है|

मै आपको बताऊं की google के जरिये आप फ्री में अनलिमिटेड ट्रैफिक ले सकते हो शर्त बस यही है की आप अपने ब्लॉग seo फ्रेंडली बनाओ |

4- सोशल मीडिया

Google के बाद सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए  फ्री में अनलिमिटेड ट्रैफिक ले  सकते हो |

जी हाँ , सोशल मीडिया हम सभी जानते ही हैं की की  लोग  facebook ,Instagram ,twitter pinterest जैसे प्लेटफार्म का कितना इस्तेमाल करते हैं |

 जो भी आज के समय में इंटरेनट use  करते हैं वो जरूर इन सभी सोशल मीडिया का भी प्रयोग करते हैं और दिन-भर एक्टिव भी रहते हैं |

तो अगर आप इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग से   रिलेटेड पेज बनाते हो और वहां पर अपने ब्लॉग के टॉपिक से इंटेरेस्ट रखने वाले लोगों को जोड़ते हो और फिर अपने ब्लॉग के पोस्ट वहां पर शेयर करते हो तो आपको काफी अच्छे अमाउंट में टार्गेटेड ट्रैफिक मिलता है

और सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अच्छे followers होने का फायदा आपको  google में भी मिलता है आपकी रैंकिंग improve होती है | 

5 – Question – answer sites और फोरम

और जो अंतिम तरीका में आपको बताने जा रहा हूँ ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का वो है Question -answer  sites Quora, google community ,yahoo forum जहाँ पर लोग अपने सवाल पूछते हैं आपको अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड सवालों का जवाब quora आदि साईट पर देना है और source के तौर पर अपने ब्लॉग के पोस्ट का लिंक भी शेयर कर देना है इससे न सिर्फ आपको ट्रैफिक मिलेगा बल्कि बैकलिंक भी मिलेगा जिससे आपके seo ही improve होगा |

इसके अलावा काफी सारे forums भी होते हैं जिन्हे लोग ज्वाइन करके रखते हैं और अलग -अलग टॉपिक पर disscussion करते रहते हैं आप भी उन forums  को ज्वाइन करके अपने ब्लॉग के टॉपिक की केटेगरी में जाकर लोगों के साथ अपनी जानकरी शेयर कर सकते हो साथ ही अपने ब्लॉग को भी वहां पर प्रमोट कर सकते हो जिससे लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और आपको ट्रैफिक मिलेगा |

Conclusion

आशा है दोस्तों मेरे इन 5 तरीकों को पढ़ने के  बाद आपको जानकारी हो चुकी होगी की आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं |

अगर आपका कोई  सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट को  लेकर हो तो  आप हमे comment  करके बता सकते हैं | 

Note: This Article is written by our guest writer – Deepak Bhandari

Leave a Reply