Swarozgar
Career

Business करने के लिए 55 Inspiring Quotes, जो भरदे आपमें जोश। Inspiring Business Ideas Quotes in Hindi For Entrepreneurs

दोस्तों ! आप मानें या ना मानें लेकिन Business करने के लिए Business Ideas से भी पहले जरुरत  होती है काम करने के लिए जोश और सकारात्मक विचारों की।  अगर आप एक businessman हैं या आप कोई भी  महत्त्वाकांक्षी कार्य करते हैं तो उस कार्य में Success  पाने के लिए आपके विचारों का उत्तम होना बहुत जरुरी है। क्योंकि जैसा आप सोचेंगे वैसा ही आप कर पाएंगे।आपके विचार ही सबसे अधिक मूल्यवान होते हैं।

Success पाने के लिए आपके विचारों का आशावादी होना बहुत जरुरी है। इसलिए  आज की इस  Post में आपके लिए प्रस्तुत है कुछ महान और कुछ सफल  विभूतियों के Hindi में Quotes जो उन्होंने अपने अनुभवों को निचोड़कर लिखे हैं।  ये Quotes आपको अपने business ideas के लिए प्रेरणा देंगे और आगे बढ़ने के लिए  आपके विचारों को मजबूत करेंगे –

32 Ways to Earn Money Online without Investment >>

Quote 1: “What do you need to start a business? Three simple things: know your product better than anyone, know your customer, and have a burning desire to succeed.”

व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको किसकी आवश्यकता है ?
केवल  तीन आसान चीजें: अपने उत्पाद को किसी अन्य व्यक्ति से बेहतर जानें, अपने ग्राहक को जानें, और सफल होने की प्रबल इच्छा रखें।

 Dave Thomas, founder of Wendy’s.


Quote 2: “Anytime is a good time to start a company.”

एक कम्पनी शुरू करने के लिए कोई भी समय एक अच्छा समय है।

— Ron Conway


Quote 3: The secret of change is to focus all your energy not on fighting the old but on building the new.

परिवर्तन का रहस्य अपनी सारी ऊर्जा को पुराने से लड़ने पर नहीं, बल्कि नए निर्माण पर केंद्रित करना है। 

–Socrates

Top 25 Business Ideas in India >>


Quote 4:  “It is better to fail in originality than to succeed in imitation.”

नकल में सफल होने की बजाय असल (मौलिकता) में असफल होना बेहतर है।

— Herman Melville


Quote 5: “The road to success and the road to failure are almost exactly the same.”

सफलता और असफलता दोनों के रास्ते लगभग एक जैसे ही होते हैं।

— Colin R. Davis


Quote 6: “Success usually comes to those who are too busy to be looking for it.”

सफलता आमतौर पर उन्हीं लोगों को मिलती है, जो इसे पाने के लिए बहुत व्यस्त हैं।

— Henry David Thoreau


Quote 7:“Opportunities don’t happen. You create them.”

अवसर होते नहीं हैं, इन्हें बनाना पड़ता है।

— Chris Grosser

Top 24 Manufacturing Business Ideas in India >>


Quote 8: Step out of the history that is holding you back. Step into the new story you are willing to create

इतिहास से बाहर कदम रखें जो आपको वापस पकड़ रहा है। आप जो नई कहानी बनाना चाहते हैं, उसमें कदम रखें

— Oprah Winfrey


Quote 9: “Don’t be afraid to give up the good to go for the great.”

सर्वोत्तम’ को पाने के लिए  ‘उत्तम’ को खोने से मत डरो।

–John D. Rockefeller


Quote 10: “When you innovate, you’ve got to be prepared for people telling you that you are nuts.”

जब आप नवाचार करते हैं, तो आप लोगों को यह बताने के लिए तैयार हो जाते हैं कि आप पागल हैं।

— Larry Ellison


Quote 11: . “I find that the harder I work, the more luck I seem to have.”

मुझे लगता है कि मैं जितनी मेहनत करूँगा, मुझे उतना ही अधिक भाग्य मिलेगा।

— Thomas Jefferson

25 Career Options after B.Com >>


Quote 12: “There are two types of people who will tell you that you cannot make a difference in this world: those who are afraid to try and those who are afraid you will succeed.”

आप इस दुनिया में कुछ बदलाव नहीं ला सकते’ ऐसा कहने वाले दो तरह के लोग होते हैं : एक तो वो जो खुद कोशिश करने से डरते हैं और दूसरे वो जो डरते हैं कि कहीं आप सफल ना हो जाएँ।

— Ray Goforth


Quote 13: “Successful people do what unsuccessful people are not willing to do. Don’t wish it were easier; wish you were better.”

सफल लोग वही काम करते हैं जो असफल लोग करने को तैयार नहीं होते। ऐसा मत सोचो कि ‘काश  ये काम आसान होता’; ऐसा सोचो कि ‘काश आप बेहतर होते।

— Jim Rohn


Quote 14: “Make every detail perfect, and limit the number of details to perfect.”

हर अंश को  उत्तम बनाएं, और इन अंशों की संख्या को पूर्णता तक सीमित करें।

Jack Dorsey

Top 50 ITI Courses in India >>

Quote 15: “Stop chasing the money and start chasing the passion.”

पैसे का पीछा करना बंद करो और जुनून का पीछा करना शुरू करो।

— Tony Hsieh


Quote 16: “Success is walking from failure to failure with no loss of enthusiasm.”

सफलता असफलताओं के रास्तों पर चलती है, वो भी अपना उत्साह खोये बिना।

— Winston Churchill


Quote 16: “Would you like me to give you a formula for success? It’s quite simple, really: Double your rate of failure. You are thinking of failure as the enemy of success. But it isn’t at all. You can be discouraged by failure or you can learn from it, so go ahead and make mistakes. Make all you can. Because remember that’s where you will find success.”

क्या आप चाहते हैं कि मैं आपको सफल होने का सूत्र बताऊँ ? सच में. ये बहुत ही आसान है : अपनी असफलता का मूल्य दोगुना कर दो। आप सोचते हैं कि असफलता सफलता की शत्रु है। लेकिन वास्तव में ये नहीं है।  आप असफलता से या तो निराश हो सकते हैं, या  फिर उससे कुछ सीख सकते हैं, तो आगे बढ़ो और गलतियां करो। जो भी कर सकते हो, करो। क्योंकि याद रखो कि इसीसे आप सफलता पा सकते हैं। 

— Thomas J. Watson


Quote 17: “The ones who are crazy enough to think they can change the world, are the ones that do.”

वे लोग जो ऐसा सोचने के लिए पागल हैं कि वे दुनिया को बदल सकते हैं। वे ही ऐसा करते हैं। 

— Anonymous


Quote 18: “Do one thing every day that scares you.”

हर रोज़ कोई एक ऐसा काम करें  जिसे करने में आपको डर लगता हो। 

— Anonymous


Quote 19: “All progress takes place outside the comfort zone.”

उन्नति हमेशा आराम क्षेत्र से बाहर रहती है। 

— Michael John Bobak

Top 15 Online Jobs from Home without Investment >>

Quote 20: “Don’t let the fear of losing be greater than the excitement of winning.”

कभी भी हारने के डर को जीतने के उत्साह से  बड़ा ना होने दें। 

— Robert Kiyosaki


Quote 21:“If you really look closely, most overnight successes took a long time.”

अगर आप करीब से देखें तो , रातोंरात मिलने वाली सफलता असल में  बहुत लम्बा समय लेती है। 

— Steve Jobs

Quote 22: “All our dreams can come true, if we have the courage to pursue them.”

हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं, अगर हम उन्हें आगे बढ़ाने की हिम्मत रखते हैं।

–Walt Disney

Quote 23: “Tough times never last, but tough people do”

कठिन समय अधिक समय तक नहीं रहता है, लेकिन कठोर लोग रहते हैं।

–Robert H. Schuller

Top 15 Creative Online Jobs to do at Home in India >>

Quote 24:“Character cannot be developed in ease and quiet. Only through experience of trial and suffering can the soul be strengthened, ambition inspired, and success achieved.”

चरित्र को आसानी से और चुपचाप विकसित नहीं किया जा सकता है। केवल परीक्षण और पीड़ा के अनुभव से ही आत्मा को मजबूत, महत्त्वाकांक्षी  और सफल बनाया जा सकता है।

 — Helen Keller

Quote 25: “The way to get started is to quit talking and begin doing.”

शुरुआत करने का तरीका है कि आप बातें छोड़ दें और करना शुरू कर दें।

— Walt Disney


Quote 26: “The successful warrior is the average man, with laser-like focus.”

एक सफल योद्धा  एक साधारण इंसान ही है, पर जिसका फोकस लेज़र जैसा है। 

— Bruce Lee


Quote 27: . “There are no secrets to success. It is the result of preparation, hard work, and learning from failure.”

सफलता का कोई रहस्य नहीं है। ये बस तैयारी, मेहनत और असफलताओं से सीखने का ही परिणाम है। 

— Colin Powell

Quote 28: “Don’t worry about being successful but work toward being significant and the success will naturally follow.”

सफल होने के बारे में चिंता मत करो लेकिन सार्थक दिशा में काम करो और सफलता स्वाभाविक रूप से आपका अनुसरण करेगी।


–Oprah Winfrey

Want to make a career in Film and Television Industry?

Quote 30: “Remember why you started.”

याद रखें आपने क्यों शुरू किया था।

–Unknown

Quote 30: “Success seems to be connected with action. Successful people keep moving. They make mistakes, but they don’t quit.”

सफ़लता कर्म से जुड़ी है। सफल लोग चलते रहते हैं। वे गलती करते हैं, लेकिन वे हार नहीं मानते। 

— Conrad Hilton

Quote 31: “If you really want to do something, you’ll find a way. If you don’t, you’ll find an excuse.”

यदि आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं, तो आपको एक रास्ता मिल जाएगा। यदि आप कुछ नहीं करना चाहते हैं, तो आपको एक बहाना मिल जाएगा। 

— Jim Rohn

Quote 32: “I cannot give you the formula for success, but I can give you the formula for failure–It is: Try to please everybody.”

मैं आपको सफलता का सूत्र नहीं दे सकता, लेकिन मैं आपको विफलता का सूत्र दे सकता हूं – यह है: हर किसी को खुश करने का प्रयास करें।

— Herbert Bayard Swope

Quote 33: “There is nothing more beautiful than someone who goes out of their way to make life beautiful for others.”

उससे ज्यादा सुन्दर और कोई नहीं  है जो दूसरों के जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए अपने रास्ते से हट जाये। 

–Mandy Hale

Quote 34: “Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful.”

सफलता प्रसन्नता की कुंजी नहीं है। प्रसन्नता सफलता की कुंजी है। अगर आप जो कर रहे हैं उससे प्यार करते हैं, तो आप सफल होंगे।

— Albert Schweitzer

Quote 35: “Success isn’t just about what you accomplish in your life; it’s about what you inspire others to do.”

सफलता  इसके बारे में नहीं है कि आपने क्या किया है ; यह इस बारे में है कि आप दूसरों को क्या करने के लिए प्रेरित करते हैं। 

— Unknown

Quote 36. “Fall seven times and stand up eight.”

सात बार गिरो तो आठ बार खड़े हो जाओ। 

— Japanese Proverb

Want to become a Fashion Designer?

Quote 37:“Some people dream of success while others wake up and work.”

कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि कुछ लोग जागते हैं और काम करते हैं।

— Unknown

Quote 38: “In order to succeed, your desire for success should be greater than your fear of failure.”

सफल होने के लिए, आपकी सफलता की इच्छा आपकी विफलता के डर से अधिक होनी चाहिए।

— Bill Cosby

Quote 39: “The difference between who you are and who you want to be is what you do.”

आप जो हैं और जो आप बनना चाहते हैं, के बीच का अंतर वो है जो आप करते हैं। 

— Unknown

Quote 40: “If you can dream it, you can do it.”

अगर आप यह सपना देख सकते हैं, तो आप यह कर सकते हैं।

— Walt Disney

Quote 41: “A successful man is one who can lay a firm foundation with the bricks that other throw at him.”

एक सफल आदमी वह है जो उन ईंटों से एक मजबूत नींव बना सकता है जो ईंटें दूसरे  लोग उस पर फेंकते हैं।

— David Brinkley

Best 20 Professional Courses after class  12th

Quote 42: “In order to succeed, we must first believe that we can.”

सफल होने के लिए, हमें पहले विश्वास करना चाहिए कि हम कर सकते हैं

— Nikos Kazantzakis

Quote 43: “Many of life’s failures are people who did not realize how close they were to success when they gave up.”

जीवन की कई असफलताएं ऐसे लोग हैं जिन्हें यह एहसास नहीं था कि जब उन्होंने हार मानी तो वे सफलता के कितने करीब थे।

— Thomas Edison

Quote 44: “Don’t be distracted by criticism. Remember–the only taste of success some people get is to take a bite out of you.”

आलोचना से विचलित न हों। याद रखें – कुछ लोगों के लिए आपको निराश करना ही सफलता है। 

— Zig Ziglar

Quote 45: “The secret of success is to do the common thing uncommonly well.”

सफलता का रहस्य है -साधारण काम को असाधारण रूप से अच्छा करना 

— John D. Rockefeller Jr.

Quote 46: “You have to believe it before you see it.”

आपको इसे देखने से पहले ही इस पर विश्वास करना होगा।

–Unknown

Quote 47: “There is a powerful driving force inside every human being that, once unleashed, can make any vision, dream, or desire a reality.”

हर इंसान के अंदर एक शक्तिशाली प्रेरणाशक्ति होती है, जो एक बार सामने आने के बाद, किसी भी सपने या इच्छा को साकार कर सकती है।

— Anthony Robbins

Quote 48: “The secret to success is to know something nobody else knows.”

सफलता का रहस्य  कुछ ऐसा जानना है जिसे कोई दूसरा नहीं जानता। 

— Aristotle Onassis

Want to become a Journalist?

Quote 49: “I never dreamed about success, I worked for it.”

मैंने कभी सफलता के सपने नहीं देखे, मैंने इसके लिए काम किया। 

— Estee Lauder

Quote 50: “Be so good they can’t ignore you.”

“इतने अच्छे बनो कि वे तुम्हें अनदेखा न कर सकें।”

–Steve Martin

Quote 51: “The only place where success comes before work is in the dictionary.”

ऐसा एकमात्र स्थान जहाँ ‘Success ‘ ‘Work’ से पहले आती है  वो  ‘Dictionary’ में है। 

— Vidal Sassoon

Quote 52: “Be the change you wish to see in the world.”

वह परिवर्तन बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

–Mahatma Gandhi

Quote 53: “An entrepreneur tends to bite off a little more than he can chew hoping he’ll quickly learn how to chew it.”

एक उद्यमी जितना चबा सकता है उससे थोड़ा अधिक ही काटता है , इस उम्मीद में कि वह जल्दी ही सीख लेगा कि उसे कैसे चबाना है। 

–Roy Ash

Quote 54 : “A ship in the harbor is safe, but that is not what ships are built for.”

एक जहाज बंदरगाह में सुरक्षित है, लेकिन वे (जहाज) इसके लिए नहीं बनाये जाते हैं।

–John A. Shedd

Quote 55: “If you don’t have big dreams and goals, you’ll end up working for someone that does.”

यदि आपके पास बड़े सपने और लक्ष्य नहीं हैं, तो आप ऐसे ही किसी व्यक्ति के लिए काम कर रहे होते हैं।

–Unknown

तो दोस्तों इनमें आपको सबसे ज्यादा कौनसा Quote पसन्द आया कृपया Comment Box में जरूर बताएं। 

Leave a Reply